जय जवान जय किसान- कृष्णा जोशी, इन्दौर, मध्य प्रदेश
सुन लो प्यारे देश के किसान,
फसलों को ना हो नुकसान,
खेत का रखो पूरा ध्यान,
मिलें सभी को जल,थल,धान,
यही हैं विधी का विधान।
रोटी, कपड़ा,और मकान,
इसके लिए होती है थकान,
रखो तुम यह पूरा ध्यान,
कम ना हो जल थल धान,
मेरा देश हैं कृषि प्रधान,
रखो कृषक तुम इसकी शान,
हर जन दें कृषकों को सम्मान,
मिलता रहेगा तुम्हें भी मान,
फसल यदि लहराएंगी,
धरा स्वर्ग बन जाएंगी
देश को मिलेगा सदैव सम्मान,
वीर, बहादुर हिंन्दुस्तान,
जय जवान- जय किसान।
जय जवान जय किसान
ReplyDelete😊💐🙏
Delete