कविता- जब माप सीख जाओगे: कृष्णा जोशी, इंदौर, मप्र

 

https://images.app.goo.gl/FJXSbNXJZCDsiCUv5

दूरी की माप सीखें आज,
मीटर में छुपे इसके राज ।

मीटर माप सीख जाओगे,
तभी दूरी को माप पाओगे ।

लम्बाई तुम्हारी कितनी है,
मीटर, सेंटीमीटर में लिखनी है ।

लम्बे,छोटे सब में दम ,
कोई किसी से है ना कम ।

लीटर को समझ जाओगे ,
तभी दूध नाप पाओगे ।

फीट,मीटर जब समझ जाओगे ,
फिर तुम आगे ही बढते जाओगे।


Comments