बलाई समाज नविन कार्यकारिणी गठन की बैठक हुई सफल
मध्य प्रदेश बलाई समाज तहसील इकाई मनावर में आज दिनांक 21/02/2021 रविवार को तहसील अध्यक्ष श्री दिनेश रावल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विक्रम सोलंकी, महासचिव श्री शैलेन्द्र सोलंकी, संघठन मंत्री श्री जितेश जाजमे एवं संरक्षक श्री मुकेश बागेश्वर, श्री दिलीप सोलंकी तथा श्री दिनेश रावल की अध्यक्षता में समाज उत्थान व समाज हित संबंधी कई मुद्दों पर कार्य करने की आगामी योजना हेतु समाजजन की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नविन कार्यकारिणी गठित करना पर विस्तृत रुप से चर्चा की गई। बैठक में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों ने भागीदारी कर बैठक को सफल बनाया। समाजकार्य करने वाले सक्रिय कार्यकर्त्ता रितेश चौहान, लोकेन्द्र वर्मा, सतीश सोलंकी, नीरज गर्ग, अनिल वर्मा, कान्हा भालके, संदीप जाजमे, पन्नालाल सवनेर, मितपाल गोयल, मनोज सवनेर,योगेश वर्मा, कालूराम वर्मा, संजय सोलंकी, हीरालाल सोलंकी, राजेश सवनेर, मुकेश सवनेर, अरुण सवनेर, अभिषेक पांचूरेकार, मालिया सोलंकी आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Good Job.....
ReplyDelete