बलाई समाज महासंघ के चुनाव को लेकर प्रशिक्षण संपन्न
मध्य प्रदेश बलाई समाज महासंघ जिला इकाई धार द्वारा तहसील मनावर में 14 फरवरी 2021 को तहसील अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु आज रविवार को होटल बागेश्वर मनावर में पीठासीन अधिकारी P1 , P2 तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं का चुनाव प्रशिक्षण जिलाध्यक्ष एफ. एस. जगदाले द्वारा दिया गया। साथ ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले चारों उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी प्रशिक्षण में आवंटित कर दिए गए है।
इस प्रशिक्षण में जिले से श्री धन्नालाल सूर्यवंशी, दयाराम पिपलाज, अशोक जावर, गगन चौहान, वालिया जी चौहान एवं कुक्षी से पर्यवेक्षक श्री शांतिलाल द्रोणे, पीथमपुर तहसील अध्यक्ष आनंदराम करोले, धरमपुरी तहसील अध्यक्ष विक्रम वर्मा, डही तहसील अध्यक्ष मंजीलाल जामुने तथा मनावर से रितेश चौहान, दिलीप सोलंकी, लोकेन्द्र वर्मा, महेश सूर्यवंशी, मितपाल गोयल, सोहन शिंदे उपस्थित हुए। जानकारी तहसील प्रभारी श्री मुकेश बागेश्वर ने दी।
Good
ReplyDeleteThank You 💐🙏
Deletevery nice....
ReplyDeleteThank U
Delete