बलाई समाज की उत्कृष्ट महिलाएं हुई सम्मानित

 


अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में म.प्र. बलाई समाज महासंघ तहसील इकाई मनावर, जिला- धार द्वारा समाज की ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होनें विपरीत हालातों से लड़ते हुए ऐसा कार्य कर दिखाया है जिससे की न सिर्फ बलाई समाज गौरवांकित हुआ बल्कि यह महिलाएं हर समाज के लिए प्रेरणा और आदर्श का स्रोत भी बनी है। सम्मान समारोह रविवार दिनांक 14/03/2021 को आयोजित किया गया था. इस अवसर पर धार जिले से महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती कलावती सोलंकी एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्रीमती रुपाली जगदाले मुख्य अतिथि के रूप में पधारे. सम्मान समारोह की शुरुवात श्रीमती कलावती सोलंकी, श्रीमती रुपाली जगदाले, श्री मती जानकी सोलंकी एवं श्रीमती किरण साकले द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई. कार्यक्रम में पधारे अतिथियो के लिए स्वागत गीत महिला तहसील अध्यक्ष श्रीमती मोनिका खेडेकर ने गाया. तत्पश्चात पूनम अलावा द्वारा मन मोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया. समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली चयनित महिलाओं को सम्मान स्वरुप प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट किये गए. सम्मान समारोह में राजगढ़ से पधारे श्रीमान ओंकार सोलंकी के द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर की पुस्तक महिला कार्यकारिणी को भेंट की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में रेणुका सोलंकी, शालू सोलंकी, रीना अलावा, राधा सवनेर, ममता बगेश्वर, मंगला सोलंकी, ममता भंवर आदि ने सहयोग किया. कार्यक्रम संचालन डॉ. मोनिका खेडेकर एवं आभार भाषण श्रीमती सुनीता बागेश्वर द्वारा दिया गया.





Comments