मेरे सपनों का स्वर्णिम मेरा समाज की मेरी परिकल्पना तभी सिद्ध हो सकती है जब हमारे समाज की महिलाओं को मानसिक आजादी मिले. अपने घर परिवार व आसपास महिलाओं की आजादी के बारे में हमने क्या सोचा और अब तक क्या किया है? वैसे महिलाएं क्या नहीं कर सकती, हमने पूर्व के समय में देखा है कि महिलाओं ने अनेक वीरता के काम किए हैं और यह सिद्ध किया है कि नारी सबला भी है यह सिद्ध किया है. हमारे देश की महिलाओं में झांसी की रानी, झलकारी बाई एवं अन्य कई वीरांगना रही है. किन्तु कुछ नारी शक्ति स्वयं अपने आप को समाज के प्रति जागृत नहीं कर रही है. यदि वह सोच ले कि मुझे समाज के लिए कुछ करना है तो वह निश्चित ही यह कर सकती है. महिलाओं को पुरानी रूढ़िवादी परंपराओं से बाहर निकालने की आवश्यकता है क्योंकि आज भी हमारे समाज की महिलाएं अन्य व्यर्थ के कामों में उलझी है जिनका जीवन में कोई औचित्य नहीं है. हमारा समाज पढ़ा-लिखा होने के बाद भी आज छोटी-छोटी बातों में उलझा रहता है. और इसके जिम्मेदार वह पढ़े लिखे शिक्षित लोग हैं जो सब कुछ जान कर भी समाज को गुमराह कर रहे हैं. कुछ समझदार कहते तो है की महिलाओं को आगे आना चाहिए लेकिन मेरे घर से नहीं इसी कारण हमारा समाज पीछे हैं. हम समाज के लिए जब चलने लगेगे जब समाज बैठेगा हम समाज के लिए जब दौड़ने लगेंगे जब समाज हमारे पीछे चलेगा और हम समाज के लिए तेज भागेंगे तब समाज हमारे पीछे दौड़ने लगेगा. आज नारी शक्ति को भी अपने घर परिवार से ऊपर उठकर समाज के बारे में सोचना पड़ेगा तभी स्वर्णिम समाज बन सकेगा.
-सोना खांडे, कालीबावड़ी, धरमपुरी, धार, मप्र
-----------------
रचनाएं आमंत्रित....
'विचार आपके मंच हमारा'
वेबसाइट My Articles (sudarshansarticles.blogspot.com) अपने Users की रचनात्मकताओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से काम करता आया है और आगे भी अपने उद्देश्य को सार्थक बनाए रखने के लिए तत्पर है.
My Articles पर 'विचार आपके मंच हमारा' होगा. जिसमें हर कोई अपने विचार भेज सकता है. आप किसी भी विषय के अंतर्गत अपने सारगर्भित विचार भेज सकते है जो मौलिक हो.
आप अपने विचार 250 शब्दों में हिंदी मेसेज में टाइप कर अपने नाम, पते एवं फोटो के साथ व्हाट्सप्प नं. 777 187 8484 पर प्रेषित करे. चुनिंदा विचारों को वेबसाइट My Articles पर प्रकाशित किया जाएगा.
Comments
Post a Comment
hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.