पोषक तत्व: कृष्णा जोशी, इन्दौर



बच्चों खाओ संतुलित खाना
पोषक तत्वों का है जमाना ।

बीमारी तो कई बढ़ना है ,
लेकिन उनसे लड़ना है ।

पोषक तत्वों को खाओगे,
स्वास्थ्य अच्छा पाओगे।

कोरोना दूर भगाओगे,
सुंदर तन-मन पाओगे।

संतुलित भोजन कहलाता,
पोषक तत्व जो मिल जाता।

साग, दूध, फल, अन्न, दाल ,
पोषक तत्वों का है कमाल ।

रोगों की है क्या मजाल
जो करें हमें कभी बेहाल ।

पोषक तत्व जो खाओगे ,
अच्छा स्वास्थ्य ही पाओगे ।

ताकत कभी ना होगी कम 
पोषक तत्वों में बड़ा दम।

एक बात मेरी मान,
खान पान का रखना ध्यान।

Comments

Post a Comment

hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.