नर्स: कृष्णा जोशी, इन्दौर
नर्स कहूं , सिस्टर कहूं या कहूं रक्षक ।
भगवान का अवतार है और है संरक्षक।
आपकी कृपा से रोगी होते ठीक ।
आपने योग्यता और ली अच्छी सीख।
भगवान के अवतार में आप करें सेवा ।
मिलेगा आपको भी दुआओं रुपी मेवा।
भयंकर रोगों से भी आप नहीं घबराती ।
हर दम साथ रहती है और हमें सहलाती।
बहुत महान् कार्य आपका भूल ना हम पाएं ।
स्वस्थ होकर जब घर आएं याद आप ही आए।
दिन भर करते रहते सेवा । कृष्णा को मिल जाता मेवा ।
****
कृष्णा जोशी
इन्दौर (मध्यप्रदेश)
Comments
Post a Comment
hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.