खुशहाल परिवार: कृष्णा जोशी, इन्दौर, मप्र

 



खुशहाल परिवार विश्व में खास
सभी को होता है पूरा विश्वास।

परिवार संग और हो हर्ष
ना करना पड़े हमें संघर्ष।

परिवार संग बड़े प्रीत
कभी ना हारे होती जीत।

परिवार संग बड़ाओं लगाव
होगा ना फिर कभी तनाव।

परिवार में समझें ज़िम्मेदारी
कभी ना होगी हार तुम्हारी।

 परिवार संग मिलकर रहें
कृष्णा सभी से यही कहें।

photo- https://images.app.goo.gl/C6rrUXeCU2c12AJk9



Comments