बुद्ध के प्रेरक विचारों से बहुत कुछ सीखा जा सकता है
महात्मा बुद्ध ने न केवल भारत को बल्कि विश्व को अपने धार्मिक विचारों और भावनाओं से क्रांतिकारी रूप से प्रभावित किया। भगवान बुद्ध ने कहा है- “किसी चीज को इस लिए मत मानो की ये सदियों से चली आ रही हैं, किसी चीज को इस लिए मत मानो की ये हमारे बुजुर्गों ने कही हैं, किसी चीज को इस लिए मत मानो की ये हमारे लोगों ने कही हैं, किसी चीज को मानने से पहले यह सोचो की क्या ये सही हैं?, किसी चीज को मानने से पहले ये सोचो की क्या इससे आप का विकास संभव है?, किसी चीज को मानने से पहले उसको बुद्धि की कसौटी पर कसो और आप को अच्छा लगे तो ही मानो अन्यथा मत मानो”. बुद्ध ने कई कल्याणकारी शिक्षाएं दी है एवं इनके प्रेरक विचारों से बहुत कुछ सीखा जा सकता है और उनकी इन शिक्षाओं पर चलकर जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है. इन्होंने भलाई करके बुराई को भगाने और प्रेम करके घृणा को भगाने का प्रयास जीवन भर किया और यही उपदेश दुनिया को दिया, जो आज भी प्रासंगिक है।
Very nice
ReplyDeleteThank You.. 💐🙏
DeleteAgree
ReplyDelete