बच्चों के लिए तकनीक और प्रकृति में सही संतुलन स्थापित करें


आज के आधुनिक युग में तकनीक के विकास ने बच्चों को अभूतपूर्व लाभ दिया है एवं इस वजह से बच्चे मोबाइल, कंप्यूटर आदि को जानते और समझते हैं, लेकिन प्रकृति की खूबसूरती से वे अंजान हैं. वे टेक्नोलॉजी को जल्दी समझते एवं सीखते है परन्तु अब इस वजह से बच्चे प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं. वर्तमान समय में बच्चे प्रकृति से सीधे तौर पर जुड़ नहीं पा रहे है. वे तो प्रकृति को मात्र टीवी के माध्यम से जानते हैं. इसलिए हमें तकनीक और प्रकृति में सही संतुलन स्थापित करने की जरूरत है. यह सही है कि तकनीक हमारी जिंदगी को आसान बनाती है, परन्तु हमें यह भी याद रखना होगा की प्रकृति के बिना हमारा अस्तित्व कुछ भी नहीं है. आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं इसलिए इन्हें प्रकृति से जोड़े रखना अत्यंत महत्वपूर्ण होगा अन्यथा यह जीवन के सबसे महत्वपूर्ण, रहस्यमयी और आनंदमयी हिस्से को समझने से वंचित रह जाएंगे.




Comments