टाइगर स्टेट में बाघ गंवा रहे जान, इसे गंभीरता से ले

टाइगर स्टेट कहलाने वाले मध्य प्रदेश में बाघों की मौतें चिंतित करने वाली है. हाल ही के आंकड़ों से पता चला है कि इस साल जनवरी से जून के बीच 25 बाघ अपनी जान गंवा बैठे है. इन मौतों में प्राकृतिक तरीके से मौतों के साथ ही बाघों की शिकारियों के फंदे में फंसने व करंट के जाल में उलझने से होने वाली मौतें भी सम्मिलित है. इससे यह भी स्पष्ट होता है कि जंगलों के लगातार सिकुड़ने के कारण बाघों के रहवास की पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हो पा रही है. जंगलों में पर्यटन को बढ़ावा देना भी इनके लिए नुकसानदायक है. जंगलों के घटते क्षेत्रफल  से यह जंगलों के बाहर आते है व मारे जाते है. जबकि जंगल के अंदर कम क्षेत्र होने से यह आपसी संघर्ष में जान गंवा बैठते है. इसलिए अब जरूरी है कि सरकार इनके रहवास और सुरक्षा पर ध्यान दे जिससे कि इनका संरक्षण तो हो ही साथ ही हमारा टाइगर स्टेट का तमगा भी हमारे पास ही बरकरार रहे.

Comments

Post a Comment

hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.