माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दे

हाल ही में नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरों द्वारा मुंबई में की गई रेव पार्टी की कार्यवाही से एक बार फिर यह बात सामने आयी है की नशीलें पदार्थों का उत्पादन, खरीदी-बिक्री और सेवन युवाओं में लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण युवाओं में कई तरह की विकृतियां उत्पन्न होना स्वाभाविक है. वही रईस परिवार के युवा इस तरह की पार्टयों को अपनी शान समझते है जिसे देख अन्य युवा भी इस तरह से नशे की गिरफ्त में जकड़ते चले जाते है. यह सामाजिक और सांस्कृतिक तौर पर हमारे लिए कलंक ही है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कारों से जोड़ने में असमर्थ हो रहे है परिणाम स्वरूप वे नशे और अन्य अपराधों की और बढ़ रहे है. इसलिए जरूरी है कि एनसीबी नशे के कारोबार से जुड़े लोगों व इन्हें संरक्षण देने वालों तक पहुंचे और दण्डित करें. माता-पिता भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दे और उन्हें धर्म, अध्यात्म और समाज से जोड़े रखे.

-जगदीश सोलंकी, शिक्षक कॉलोनी, मनावर, धार, मप्र

Comments