डब्ल्यू एच ओ की चेतावनी को गंभीरता से लें
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वैक्सीनेशन से विश्व में सिरिंज संकट को लेकर चेतावनी दी है कि अगले साल तक दुनिया में लगभग 200 करोड़ इंजेक्शन सिरिंज की कमी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक पूरी दुनिया में करीब 725 करोड़ से भी अधिक कोरोना की वैक्सीन डोज लग चूकी है. प्रत्येक डोज के लिए नई सिरिंज का उपयोग किया जाता है. इस कारण से सिरिंज की खपत अत्यधिक बढ़ गई है. यदि सिरिंज की कमी हुई तो कोरोना वैक्सीनेशन के साथ ही अन्य कई बीमारियों से बचाव के लिए लगने वाले टीके व इंजेक्शन पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा. इसलिए जरूरी है कि डब्ल्यू एच ओ की इस चेतावनी को गंभीरता से लिया जाए एवं इंजेक्शन सिरिंज के उत्पादन को बढ़ाया जाए.
इस ओर वाकई किसी का ध्यान नहीं गया था। 👍👍
ReplyDelete💐🙏
DeleteYes
ReplyDelete💐🙏
Delete