मकर संक्रांति - कृष्णा जोशी
आई आई मकर संक्रांति आई ।
तिल गुड़ खाएं खूब दे बधाई।।
आओ मिलकर पतंग उड़ाएं ।
नभ से ऊंची सोच बनाएं ।।
एक दूजे की बढ़ाएं शान ।
कभी ना रहे कोई परेशान।।
मन में मिठास बढ़ती जाएं ।
मिलकर मकर संक्रांति मनाएं ।।
दान, पुण्य, सूर्य नमन करें ।
जन जन का तम सूर्य हरें ।।
तिल गुड़ खाओ मीठा बोल,
पृथ्वी हमारी गोल गोल।।
पतंग हम सभी कीउड़ती जाए ।
शिखर सफलता का छू जाएँ ।।
*डाॅ कृष्णा जोशी*
*इन्दौर मध्यप्रदेश*
Comments
Post a Comment
hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.