वृक्षों का गुणगान
पीपल,बरगद,नीम तुलसी वृक्ष बड़े महान्।
इनके अद्भुत गुणों को अब मानव ले तू जान।।
पूज्यनीय हैं वृक्ष धरा पर ये सौंदर्य बढ़ाते।
रोगनाशक,गुण प्रवृत्ति वृक्षों में पाए जाते।।
इन वृक्षों का पूजन करें श्रद्धा से धरे ध्यान।
ब्रह्माण्ड के सारे देव इनमें वृक्ष बड़े महान्।।
वृक्ष को जल देना नित दिन सारे जग के वासी।
संकट सारे दूर करेंगे बात बहुत है साची।।
पीपल, बरगद ,आंवला ,तुलसी है ईश्वर को प्रिय।
औषधीय गुण इनमें भरे सौंदर्य भी अद्वितीय।।
रोग निवारक इनमें दवा, औषधीय गुणों का भण्डार।
कृष्णा कहें प्राण वायु देते वृक्ष धरा पर अपार।।
गुणों से भरपूर वृक्ष इनकी महत्ता को जान।
वृक्ष लगाएं हर एक मानव इनका करें बखान ।।
*डाॅ कृष्णा जोशी*
*इन्दौर मध्यप्रदेश*
Comments
Post a Comment
hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.