सावन की पहली बारिश


काली घटाएं जो छायी है

सावन की पहली बारिश लायी है


रिम-झिम रिम-झिम पानी की फुहार संग

आनंद, उल्लास की हरियाली आई है


सावन की यह पहली बारिश

सौंधी मीठी यादें लायी है


हरी-भरी धरती सुन्दर

जीवों को खूब लुभाएं


सावन के इस सुहाने मौसम में

हम सब झूम-झूम खूब नाचे गाए


मन हृदय में बसी यही चाहत

हर दिन हो सावन वाली पहली बारिश

Comments